किशनगंज, अगस्त 26 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता राजस्व भुमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना के आह्वान पर आनलाइन जमाबंदी में सुधार के लिए राजस्व महाअभियान से जुड़े कार्य की शुरुआत घर -घर जमाबंदी रैयतों को आनलाइन जमाबंदी प्रपत्र से जुड़ी पर्ची उपलब्ध कराने का कार्य जारी है। राजस्व विभाग से जुड़े स्थानीय सुत्र के अनुसार सीओ बहादुरगंज आशीष कुमार सिंह द्वारा नगर पंचायत बहादुरगंज से जुड़े सौलह राजस्व ग्राम सहित बीस पंचायतों से जुड़े हल्कों के लिए दो चरणों में शिविर आयोजित करने का रोस्टर जारी कर दिया गया है। जारी रोस्टर के अनुसार अधीकांश हल्का मुख्यालय में आगामी 27,28 अगस्त को प्रथम चरण एवं 6,7,8 से लेकर 9,10,11,12,16,17 सितंबर तक द्वितीय चरण में शिविर आयोजित कर आनलाइन जमाबंदी से जुड़े त्रुटि एवं अन्य आवश्यक सुधार का कार्य प्राथमिकता के साथ संपन्न कराने की...