खगडि़या, अगस्त 7 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में बुधवार को बिशेष राजस्व अभियान को सफ़ल बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें इस कार्य से जुड़े सरकारी कर्मियों के अलावा पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें राजस्व महाअभियान को निर्धारित अवधि में पूरा करने के आसान तरीकों से अवगत करवाते हुए अधिकाधिक संख्या में भू-धारियों के डाटा में आवश्यक सुधार करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राहुल कुमार एवं मास्टर ट्रेनर मिथिलेश कुमार ने बताया कि इसकी शुरुआत आगामी 16 अगस्त से शुरू होगी जो कि 20 सितंबर तक चलेगी। इसके तहत राजस्व कर्मचारी घर घर जाकर रैयतों से संपर्क कर उनके शिकायत सुन कर आन स्पॉट समाधान करेंगे। रैयतों को इस अभियान के तहत विशेष प्राथमिकता देकर उनके सम...