गोपालगंज, अगस्त 28 -- -एक से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा महाअभियान -पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे शिविर, पूरी की गईं तैयारियां -कर्तव्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त फुलवरिया, एक संवाददाता अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनकी तैयारी पूरी कर ली गई है। एक सितंबर से शुरू होने वाले शिविरों के लिए प्रभारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। नोडल पदाधिकारी के रूप में सीओ बीरबल वरुण कुमार, बीडीओ पूजा कुमारी, बीडब्लूओ अरविंद कुमार सिंह, बीपीआरओ सुमि प्रिया, विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सोनू कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शोभा कुमारी, एमओ श्रीनिवास शर्मा, बीसीओ उदय कुमार यादव, कृषि समन्वयक ओमप्रकाश याद...