सीवान, अगस्त 6 -- सिसवन। प्रखण्ड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीओ पंकज कुमार ने प्रखंडस्तरीय अधिकारियों व पंचायत कर्मियों से कहा कि राजस्व महाअभियान के दौरान जमाबंदी की अशुद्धियां दूर करायी जाएंगी। पैतृक संपत्ति बंटवारे में नामांतरण सहित भूमि राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। हसनपुरा के सीओ उदय सिंह ने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्य में राजस्व महाभियान के सफल संचालन के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...