बक्सर, नवम्बर 8 -- पेज तीन के लिए ------ तेजी अंचल एएसओ, कानूनगो, क्लर्क व अमीन को लगाया गया संबंधित दस्तावेजों को डिजिटल रूप से अपलोड करने में जुटे बक्सर, हिप्र। राजस्व महाअभियान के दौरान रैयतों से प्राप्त जमीन के दस्तावेजों को अपलोड करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस क्रम में शनिवार को भी बक्सर अंचल कार्यालय परिसर में स्थित सर्वे भवन में कर्मी द्वारा दस्तावेज अपलोडिंग का कार्य किया गया। मौजूद कर्मियों ने बातचीत के क्रम में बताया कि राजस्व महाअभियान से संबंधित अपलोडिंग के कार्यों को किया जा रहा है। यह कार्य सीओ राहुल कुमार के नेतृत्व और संबंधित राजस्व कर्मी की देखरेख में किया जा रहा है। इस कार्य में अंचल एएसओ, कानूनगो, क्लर्क व अमीन को लगाया गया है। बता दें कि अंचल कर्मी राजस्व महा-अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों से संबंधित दस्तावेजों को ...