सीवान, सितम्बर 2 -- पचरुखी, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को सुपौली पंचायत के पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रैयत और जमाबंदीदार का आवेदन जमाबंदी पंजी की छायाप्रति के साथ गड़बड़ी सुधार के लिए जमा किया गया। साथ ही शिविर में रैयत और जमाबंदीदारों के बीच जमाबंदी पंजी के छायाप्रति का वितरण कार्य भी जारी था। बतादें कि पचरुखी अंचल के सभी पंचायतों को मिलकर करीब 96 हजार जमाबंदीदार हैं। जिनके बीच करीब एक पखवारे से डोर डू डोर जमाबंदी पंजी के छायाप्रति का वितरण राजस्व विभाग के कर्मी कर रहे हैं। इस बीच सोमवार की दोपहर तक करीब 50 हजार जमाबंदी पंजी के छायाप्रति का वितरण हो चुका है। जिसके बाद पंचायतों में शिविर के माध्यम से रैयतों का आवेदन लेने का कार्य भी शुरू हो चुका है। राजस्व विभाग के कर्मियों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों ...