हाजीपुर, सितम्बर 9 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र राजस्व महाअभियान के तहत भूमि एवं राजस्व विभाग के निर्देश पर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बाजितपुर चकतुरी एवं मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। दोनों पंचायतो में आयोजित राजस्व शिविर में जमाबंदी सुधार, बंटबारा, छूटी हुई जमाबंदी को लेकर 686 आवेदन प्राप्त हुआ। दोनों ही पंचायतों में आयोजित शिविर में लोगों की भाड़ी भीड़ रही। सीओ अनुराधा कुमारी ने बताया कि बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के राजस्व शिविर में 213 आवेदन एवं मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत के राजस्व शिविर में जमाबंदी सुधार, बंटबारा, छूटी हुई जमाबंदी आदि को लेकर 473 आवेदन प्राप्त हुआ। प्रखंड के सभी पंचायतों में 29 अगस्त से लेकर 20 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में दो अलग अलग तिथियों को दो बार शिविर का...