बांका, अगस्त 25 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को कटोरिया प्रखंड के बड़वासनी गांव में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों की जमीन से संबंधित दस्तावेजों में मौजूद त्रुटियों को दूर करना और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराना है। शिविर में जमाबंदी पर्चा का वितरण किया गया और ग्रामीणों को जमीन से संबंधित अभिलेखों की जांच व सुधार की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कई ग्रामीणों ने अपने दस्तावेजों में दर्ज गलतियों को लेकर जानकारी ली और सुधार के लिए आवेदन किया। सीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि इस महाअभियान के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक गठित टीम द्वारा गांव-गांव जाकर जमाबंदी पर्ची वितरित की जाएगी। साथ ही डिजिटल जमाबंदी रिकॉर्ड में दर्ज नाम, खाता...