गोपालगंज, अगस्त 8 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 से 20 अगस्त तक पंचायत सरकार भवनों में आयोजित होने वाले विशेष भूमि सर्वेक्षण शिविर को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार , ग्रामीण विकास , पंचायती राज , सूचना एवं जनसंपर्क , अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण और विशेष भूमि सर्वेक्षण बंदोबस्त विभाग के सैकड़ों कर्मी शामिल हुए। प्रदेश मास्टर ट्रेनर एवं कुचायकोट सीओ मणि भूषण कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर विशेष भूमि सर्वेक्षण से संबंधित प्रपत्र रैयतों को दें। साथ ही जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन आवेदन, जमीन संबंधित अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतर...