किशनगंज, सितम्बर 21 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राजस्व महाअभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में 681 शिविर लगाये गये। जिसमें जमीन की समस्या से जुड़े कुल 72674 आवेदन आये हैं। जिसमें सबसे अधिक 63914 आवेदन जमाबंदी में सुधार के लिए दिए गये हैं। वहीं बंटवारा नामांतरण के लिए 1125 आवेदन पड़े। सबसे अधिक पोठिया में 18490 आवेदन जमाबंदी में सुधार के लिए दिए गये। वहीं सबसे कम टेढ़ागाछ में 5172 आवेदन जमाबंदी में सुधार के लिए आये हैं। इसी तरह जमाबंदी ऑनलाइन करने के लिए कुल 6062 लोगों ने आवेदन दिया है। जबकि उत्तराधिकार नामांतरण के लिए 1573 लोगों ने आवेदन जमा किया है। राजस्व महाअभियान के अंतिम दिन तक मिले आवेदन के आधार पर जिला प्रशासन अग्रेतर कार्रवाई में जुट गया है। उल्लेखनीय हो कि किशनगंज जिले में कुल जमाबंदी की संख्या 724030 है। जिसमें सबसे अधिक 137486...