कटिहार, अगस्त 21 -- आजमनगर, एक संवाददाता बिहार सरकार के निर्देश पर भूमि सुधार तथा राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व कर्मियों द्वारा जमाबंदी की कॉपी घर-घर वितरण कार्य काफी तेज गति से जारी है। इस दौरान बुधवार के दिन अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम डोर टू डोर अभियान के तहत चल रहे प्रपत्र टू वितरण कार्य का जायजा लेने पहुंचे मोहम्मद रिजवान आलम ने बताया कि सुचारू ढंग से कार्य हो रहा है अथवा नहीं इसी का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। बुधवार के दिन तेघरा पंचायत अंतर्गत तेघरा गांव में प्रपत्र टू वितरण कार्य राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार की देखरेख में हो रहा था। सुचारू ढंग से कार्य जारी रहे इसके लिए निर्देशित किया गया साथ ही स्वयं जाकर कुछ लोगों के बीच वितरण करने का मौका मिला। गौरतलब है कि पिछले 1...