सीवान, सितम्बर 2 -- गुठनी, एक संवाददाता। पूरे राज्य में जमीन के कागजात की गड़बड़ी को समाप्त करने के लिए और अब के समय से जमाबंदी अपडेट करने के लिए राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के दावे के मुताबिक प्रत्येक पंचायत के सरकारी या अन्य सरकारी भवन में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से गठित टीम घर-घर जाकर लोगों को उनकी जमाबंदी की प्रति देने का भी स्पष्ट निर्देश है। ताकि रैयतों को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। लेकिन, इसके बावजूद रैयतों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। प्रखंड के बलुआ पंचायत में यही स्थिति है। जहां काफी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे तो जरूर लेकिन उन्हें प्राप्ति रसीद तक नहीं दी गई। लोगों में सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, जयप्रकाश प्रजापति, राजेश त्रिपाठी, केदार तिवारी समेत दर्जनों लोगों की शिकाय...