औरंगाबाद, अगस्त 8 -- ओबरा प्रखंड सभागार में 8 अगस्त को राजस्व महाअभियान की शुरुआत के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता उपेंद्र पंडित, उपसमाहर्ता प्रणव कुमार और सीओ हरिहरनाथ पाठक उपस्थित थे। प्रशिक्षण में राजस्व कर्मचारियों, पंचायत सचिवों, अमीन, डाटा ऑपरेटरों, पीआरएस और विकास मित्रों को 16 अगस्त से शुरू होने वाले महाअभियान की जानकारी दी गई। अभियान के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में घर-घर जाकर जमीन से जुड़े दस्तावेजों में सुधार किया जाएगा। इसमें जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकारी बंटवारा, खाता सुधार और लगान से संबंधित गलतियों को ठीक किया जाएगा। सीओ ने बताया कि आपसी सहमति या कोर्ट के आदेश के आधार पर रिश्तेदारों के नाम अलग-अलग जमाबंदी की जाएगी। ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया भी पूरी होगी। लोग बिहार...