सासाराम, सितम्बर 6 -- संझौली, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को अंचल कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में रैयत पहुंचे। शिविर का उद्देश्य भूमि संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करना और आम जनता को राजस्व सेवाओं से जोड़ना था। शिविर में राजस्व मामलों की सुधार हेतु ऑनलाइन की गई। मौके पर मौजूद सीओ किशोर पासवान ने रैयतों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का तत्काल निष्पादन भी किया गया। वहीं सीएससी संचालक नोडल एलई राकेश कुमार ने बताया कि कुल 86 रैयतों की समस्या का समाधान हुआ। सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत सभी पंचायत स्तर पर भी ऐसे शिविर फिर लगाए गए हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...