छपरा, नवम्बर 20 -- जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित मामलों को लेकर की बैठक कामकाजी महिलाओं के लिये भी बनेगा छात्रावास न्यूमेरिक 84535 आवेदन आये है छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले में राजस्व से संबंधित सेवाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें वर्तमान जमाबंदी में त्रुटि निराकरण के उद्देश्य से विगत महीनों में चलाये गये राजस्व महाअभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निष्पादित करने का टास्क सभी अंचल अधिकारी को दिया गया। राजस्व महाअभियान के तहत सारण जिला में कुल 84535 आवेदन रैयतों से प्राप्त हुये। इन सभी आवेदनों को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। जिलाधिकारी अमन समीर ने शत प्रतिशत आवेदनों को स्कैन कर प्राथमिकता से अपलोड करने का स्पष्ट रूप से...