बेगुसराय, अगस्त 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित विमर्श कक्ष में राजस्व महाभियान जागरूकता हेतु अधिकारी, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता सीओ सूरज कुमार ने की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से 20अगस्त तक राज्य सरकार ने भूमि संबंधित तकनीकी त्रुटि, रिकॉर्ड अशुद्धि को दूर करने हेतु राजस्व महाभियान संचालित होगा। इसके लिए विभाग द्वारा गठित टीम आपके द्वार तक जाएगी। यह टीम आपकी जमीन की जमाबंदी पंजी तथा आपसे संबंधित आवश्यक आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करायेगी। इस महाभियान का उद्देश्य आपके घर, पंचायत तक पहुंच कर भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों में सुधार करना है। आपके नाम, खाता, खेसरा,रकबा, लगान की अशुद्धियों को दूर किया जाना है। जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली ...