बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- राजस्व महाअभियान : 16 से सभी हलकों में लगेंगे शिविर, घरों तक दस्तक देंगे कर्मी जमीन से संबंधित सभी तरह के काम काज व त्रुटियों को किया जाएगा दुरुस्त चल रही तैयारी, बनाया जा रहा माइक्रोप्लान सीओ समेत अन्य कर्मियों व अमीनों को किया गया प्रशिक्षित अपर समाहर्ता ने कहा कि भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का हर हाल में किया जाएगा सुधार फोटो : हरदेव मीटिंग : हरदेव भवन में राजस्व महा अभियान को लेकर सीओ व अमीनों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते अपर समाहर्ता मनीष वर्मा। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रैयतों व जमीन मालिकों को अब भूमि संबंधित सुधार के लिए भाग दोड़ नहीं करनी पड़ेगी। जिला में इसके लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा अभियान चलाया जाएगा। 16 अगस्त से सभी हल्कों और मौजों यानि राजस्व गांवों में शिविर ल...