मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राजस्व महाभियान के तहत रैयतों की समस्या के निपटारे का शनिवार को आखिरी दिन है। करीब एक माह चले इस अभियान में जिले में 11.69 लाख जमाबंदी पंजी का वितरण रैयतों के बीच किया गया, लेकिन संशोधन के लिए एक लाख आवेदन ही जमा हुए हैं। शनिवार के बाद भी जमाबंदी पंजी में सुधार होगा, लेकिन उसके लिए लोगों को पूर्व की तरह ऑनलाइन परिमार्जन प्लस पर आवेदन करना होगा। शिविर में फॉर्म जमा करने की सुविधा खत्म हो जाएगी। राजस्व महाभियान की रफ्तार जिले में सुस्त रही। राजस्व विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 1169991 जमाबंदी पंजी का वितरण रैयतों के बीच किया गया। इनमें मृत जमाबंदी रैयतों की संख्या 193017 है। वहीं, 121089 जमाबंदी में दाखिल खारिज की जरूरत बताई गई है। 11 लाख में से कुल 375658 जमाबंदी ही ऐसे ...