पटना, अगस्त 14 -- जमीन के कागजात में सुधार सहित नामांतरण और बंटवारा आदि की मामले का समाधान के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चले वाले राजस्व महा अभियान की तैयारी पूरी हो गई है। हर शिविर में 10 अमीन डोंगल और लैपटॉप के साथ मौजूद रहेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी अंचलों को शिविरों में तकनीकी सुविधा और रिपोटिंग सिस्टम दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। हर शिविर में 10 टेबल, 10 विशेष सर्वे अमीन लैपटॉप और इंटरनेट डोंगल के साथ मौजूद रहेंगे। ये अमीन मौके पर ही प्राप्त आवेदनों का संक्षिप्त डाटा नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और आवेदन की विषयवस्तु दर्ज करेंगे। मोबाइल नंबर डालने का उद्देश्य आवेदन का ऑनलाइन निबंधन कर लेना है। परिमार्जन के आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर और नामांतरण या बंटवारा के आवेदन म्यूटेशन प्लस प...