आरा, अगस्त 17 -- -राजस्व कर्मी घर-घर जाकर दे रहे प्रपत्र, सभी त्रुटियों को किया जाएगा दूर -यह केवल कागजी सुधार नहीं, रैयतों को सशक्त बनाने की पहल : डीएम आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में राजस्व महाअभियान शनिवार से शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत रैयतों को भूमि अभिलेखों की शुद्धता से लाभ मिलेगा। इसे लेकर राजस्व कर्मी घर- घर जाकर प्रपत्र दे रहे हैं। इस दौरान भूमि से जुड़ी सभी तरह की त्रुटियों को दूर किया जाएगा। इसके लिए जिलेभर के अंचलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही रैयतों के बीच जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पहले ही दिन से राजस्व टीम घर- घर जाकर ऑनलाइन जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन कराने हेतु आवेदन प्रपत्र और जमाबंदी की प्रति उपलब्ध करा रही है। इस अभियान का मुख्य ...