बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- राजस्व महाअभियान : चकंदरा में लगाया गया शिविर, जमा हुए सैकड़ों आवेदन फोटो चेवाड़ा शिविर : चकंदरा पंचायत में लगाये गये शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते सीओ राजेन्द्र प्रसाद व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता। 'राजस्व अधिकारी आपके द्वार महा अभियान के तहत प्रखंड की चकंदरा पंचायत मुख्यालय में शिविर लगाया। जमाबंदी, उत्तराधिकारी नामांतरण , बंटवारा नामांतरण, पारिवारिक हस्सेदारी, गैर डिजिटाइज्ड जमाबंदी, दाखिल खारिज आदि से संबंधित सैकड़ों आवेदन जमा लिये गये। अंचलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शिविर में जमा हुए आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इससे लोगों को जमीन विवाद से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को एकरामा में शिविर लगेगा। इधर, राजस्व महा अभियान शिविर में आये लोगों ने कर्मचारियों पर खानापूर्ति करने का आरोप ल...