मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व विभाग की टीम बुधवार को कई गांवों में नहीं पहुंची। वहीं, कई स्थानों पर बिना सूचना के ही पहुंच गई। जहां यह टीम पहुंची वहां भूस्वामियों के बीच जमाबंदी पंजी, सुधार प्रपत्र, आपसी सहमति से बंटवारा व शपथ पत्र का वितरण किया गया। कुढ़नी अंचल के बंगरा वाजिद गांव में बुधवार को राजस्व विभाग की टीम पहुंची। टीम की ओर से मदरसा में शिविर लगाया गया। वहां बड़ी संख्या में भू-स्वामी जमीन संबंधी अपनी समस्याओं को लेकर वहां पहुंचे। गांव के मो. कलाम ने बताया कि जमीन के कागजात में सुधार कराने को लेकर वे राजस्व कर्मचारी से लेकर अंचल तक दौड़ लगा रहे थे। अब उनकी समस्या का समाधान गांव में ही होगा। शहर के वार्ड नंबर-27 में बुधवार को बिना सूचना के ही राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई। इससे कुछ लोग ही ...