मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। राजस्व महाअभियान के तहत अधिकांश अंचलों में शिविर का आयोजन नहीं किया गया। इसके बदले भूस्वामियों के बीच जमाबंदी की प्रति, सुधार प्रपत्र व शपथपत्र का वितरण किया जा रहा है। इसे भरकर शिविर में जमा करना है। अधिकांश अंचलों में 20 अगस्त से शिविर का आयोजन किया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार 16 अगस्त से अंचलों में शिविर का आयोजन किया जाना था। मुशहरी के नरौली कल्याण गांव के हाट परिसर में राजस्व महाशिविर का सोमवार को आयोजन किया गया। अन्य गांवों में भूस्वामियों के बीच विभिन्न फॉर्म बांटे जा रहे हैं। सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तय समय में सभी कार्य पूरे कराए जाएंगे। मीनापुर में 20 अगस्त को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा। फिलहाल तीन हजार भू-स्वामियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मोतीपुर में र...