पटना, अगस्त 25 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व महाअभियान (16 अगस्त से 20 सितम्बर) के तहत राज्य के ग्रामीण परिवारों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराने तथा पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन लेने का कार्य चल रहा है। 19 से 24 अगस्त के बीच सभी 38 जिलों में 1584 शिविर लगाए गए। इनमें कुल 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें जमाबंदी में सुधार के आवेदनों की संख्या सर्वाधिक 38340 है। ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने के आवेदनों की संख्या 7246, उत्तराधिकार नामांतरण के आवेदनों की संख्या 1465 एवं बंटवारा नामांतरण के आवेदनों की संख्या 1368 है। विभाग के अनुसार, छह दिन में सर्वाधिक आवेदन अररिया में आए हैं। यहां आवेदनों की संख्या 5654 है। दूसरे नंबर पर खगड़िया में 3131 आवेदन आए हैं। तीसरे नंबर पर सुपौल में 2754 आवेदन आए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य जिलो...