पूर्णिया, अगस्त 21 -- केनगर, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत पिछले दिनों की भांति बुधवार को भी केनगर प्रखंड क्षेत्र एवं नगर पंचायत चम्पानगर के क्षेत्र समेत कुल 18 राजस्व मौजा में भूमि अभिलेखों के सुधार कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जानकारी देते हुए सीओ दिवाकर कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने पंचायतों में डोर-टू-डोर जाकर रैयतों को जमाबंदी पंजी की प्रति प्रदान की और सुधार संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केनगर अंचल क्षेत्र में बीते साल 2017 तक आफ लाइन में हुए जमीन मोटेशन कार्य में कुल जमीन 101187 एकड़ जमीन के रैयतों में से 31429 रैयतों को 16 अगस्त से 20 अगस्त तक जमाबंदी सुधार पर्चे वितरण किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 कुल राजस्व मौजा में 8 राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका क...