बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- राजस्व महाअभियान: तेलमर व नंदा बिगहा शिविर में उमड़ी रैयतों की भीड़ एक ही दिन में जमा हुए 425 आवेदन, आज बस्ती और सोराडीह में लगेगा शिविर हरनौत, निज संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को अंचल के तेलमर और डिहरी हल्का में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 425 रैयतों ने अपने जमीन संबंधी दस्तावेजों में सुधार के लिए आवेदन जमा किए। अंचलाधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि तेलमर मध्य विद्यालय में लगे शिविर में करीब 300 और नंदा बिगहा सामुदायिक भवन में लगे शिविर में 125 आवेदन प्राप्त हुए। इन शिविरों में जमाबंदी पंजी में नाम, खाता-खेसरा सुधार और उत्तराधिकार नामांतरण जैसे मामलों के आवेदन लिए गए। जिन्हें ऑपरेटरों द्वारा मौके पर ही ऑनलाइन दर्ज कर लिया गया। प्रभारी अंचल निरीक्षक रामानंद प्रसाद ने डिहरी हल्का के शिविर का निर...