सीवान, अगस्त 18 -- पचरुखी, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार को पहले दिन डीएम आदित्य प्रकाश ने प्रखंड के सुरवाला पंचायत में जमाबंदी पंजी की छायाप्रति वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही कई जमाबंदीदारों को अपने हाथों से जमाबंदी की छायाप्रति दी। वहीं डीएम ने लोगों को राजस्व महाअभियान के पीछे सरकार के उद्देश्यों को भी अवगत कराया। बतादें कि राजस्व महाअभियान कार्यक्रम के तहत राजस्व अधिकारी डोर टू डोर जमाबंदीदारों से संपर्क कर उन्हें उनके जमाबंदी की छायाप्रति उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि जमाबंदीदार बिना किसी परेशानी के अपने जमाबंदी में किसी तरह की त्रुटि को सुधार करा सकें। बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन होना है। जहां जमाबंदी से संबंधित ...