पूर्णिया, अगस्त 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य भर में 'राजस्व महाअभियान' की शुरुआत की जा रही है, जिसका उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और जनता को जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा सीधे उनके द्वार तक पहुंचाना है। यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। इसी तर्ज पर पूर्णिया में भी राजस्व महाअभियान शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों में काफी खुशी की लहर है। खासकर वैसे लोग जिनका आंसेस्टर्स प्रॉपर्टी अब तक दादा परदादा के नाम से ही है, उनको काफी सुविधा होगी। अपने हक की जमीन के कागजात के लिए ना तो इधर-उधर भटकना होगा और ना ही किसी राजस्व कर्मचारी के चौखट पर चिरौरी करनी होगी। मालूम हो कि पूर्णिया में 1200 से अधिक राजस्व ग्राम है। ...क्या होगा फायदा: - ऑनलाइन जमा...