मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राज्य में 16 अगस्त से शुरू राजस्व महाअभियान के तहत जिले में अबतक कुल 10,84,320 जमाबंदी पंजी का वितरण किया जा चुका है। मंगलवार को एक लाख नौ हजार 879 जमाबंदी पंजी की प्रति भू-स्वामियों को उपलब्ध कराई गई। जमाबंदी वितरित करने के साथ ही समानांतर रूप से 21 अगस्त से हल्कावार शिविर का आयोजन किया गया है, जो 20 सितंबर तक चलेगा। इसमें रैयतों की सुविधा के लिए न्यूनतम दो बार तथा आवश्यकतानुसार कैंप का आयोजन अधिक संख्या में भी किया जा सकता है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को राजस्व महाअभियान की समीक्षा की। उन्होंने जमाबंदी पंजी वितरण में तेजी लाने का राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...