लखीमपुरखीरी, जून 18 -- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कर-करेत्तर की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा की। निर्देश दिया कि प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत राजस्व वसूली की जाय। संचालन एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। एडीएम ने निर्देश दिए कि विभागीय तालमेल और समयबद्ध प्रयासों से राजस्व लक्ष्य की पूर्ति की जाए। डीएम ने वाणिज्य कर, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत देय, नगर विकास, मंडी, वन, सिंचाई, खनन, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लखीमपुर, गोला, विधिक माप विज्ञान के अफसरों से मासिक लक्ष्य की प्रगति, क्रमिक लक्ष्य की प्रगति गत वर्ष की उपलब्धि के सापेक्ष वृद्धि प्रतिशत की गहन समीक्षा कर निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...