प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में आईजीआरएस, कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के लिए कहा। आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार न आने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने निस्तारण में ग्रेडिंग सुधारने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने राज्यकर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, स्टाम्प, राजस्व सहित अन्य विभागों की वसूली और प्रवर्तन कार्यों की जानकारी ली। सभी विभागों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने एवं प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ खनन स्थल पर ही ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे के क...