वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने राजस्व वसूली को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नगर निगम की ओर से 600 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मलदहिया मार्केट की दो दुकानों को सील कर दिया गया। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने बताया कि सभी दुकानदारों को समय से किराया जमा करने के लिए कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, इसके बावजूद कुछ दुकानदार लगातार हीलाहवाली कर रहे थे। नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। मुख्य कार्रवाई सूर्यकांत देवी के नाम आवंटित दुकान संख्या 48 पर की गई, जिस पर 28,870 रुपये का किराया बकाया था। बकाया राशि जमा न होने पर दुकान को सील कर दिया गया। इसके अलावा दुकान संख्या 24 पर भी कार्रवाई की गई, जिस पर 57,775 रुप...