हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देश पर शनिवार को तहसील हल्द्वानी में समंवित राजस्व प्रवर्तन समिति की बैठक हुई। उपजिलाधिकारी राहुल शाह की अध्यक्षता में सार्वजनिक संपत्ति से जुड़े 4 प्रकरणों की सुनवाई कर तीन का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष 1 प्रकरण पर कार्यवाही को तहसील के कार्मिकों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस दौरान अभिलेखीय त्रुटि से जुड़े 15 प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया गया। तय किया गया कि सार्वजनिक संपत्ति से जुड़े अवशेष एक प्रकरण व आपसी भूमि विवाद से संबंधित 2 प्रकरणों में अगले सप्ताह समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में सीमांकन से जुड़े 41 भू-अभिलेख के प्रकरणों के यथाशीघ्र समाधान को राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए गए। समिति ने तहसील क्षेत्राधिकार में प्राप्त ...