देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग डाक बंगले पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में स्थित सभी 2875 राजस्व पोखरों का पट्टा होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए संबंधित को स्वीकृति प्रमाण पत्र का आवंटन करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना जिनका कर दिया गया है उनका प्रमाण पत्र प्रत्येक राजकीय कार्यक्रमों में वितरण कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने केसीसी व बीमा की प्रगति के साथ मत्स्य पालन क्षेत्र बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया की केसीसी की मॉनिटरिंग की जाए इसमें पेंडेंसी ज्यादा है अप्रैल से लेकर अब ...