मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- रुस्तमनगर सहसपुर सहसपुर में आयोजित नागरिक परिषद की बैठक में आयुष चिकित्सालय के राजस्व परिषद में चल रहे हैं मुकदमे को लेकर चर्चा की गई। डॉ राकेश रफीक ने बताया कि अस्पताल को लेकर राजस्व परिषद में शीघ्र निर्णय होने वाला है,अगर निर्णय पक्ष में रहा तो निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और अगर विरोध में हुया तो नगर पालिका पर धरना दिया जाएगा। बुधवार को हुई बैठक में हरोरा गांव से आए सुनील लाठर ने कहा कि गांधी पार्क पर दुकानें नहीं बननी चाहिए और इसके लिए समय निर्धारित कर विशाल पंचायत का आयोजन किया जाना चाहिए। सहसपुर के प्रधान सलीम अहमद ने कहा कि हमारे यहां के आने के लिए रिक्शे भी गांधी पार्क से मिलते हैं। अगर दुकान बनी तो यह मुश्किल है। इसलिए अगर आंदोलन चलेगा तो पूरा सहसपुर गांव आपके साथ रहेगा। दलित नेता चरन सिंह ने कहा हमारे सम...