मुरादाबाद, अप्रैल 15 -- राजस्व न्यायालयों में विभिन्न वजहों से कार्यदिवसों की संख्या कम हो जाती है। इससे वादकारियों को वापस लौटना पड़ता है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बार एसोसिएशन को पत्र लिख कर अधिवक्ताओ से सहयोग मांगा है। कहा कि अगर हम कार्य के दिवसों की संख्या कम नहीं करें तो ज्यादा तेजी से मुकदमों की सुनवाई हो सकेगी। मंडल के पांच जिलों में 155 पीठासीन अधिकारी हैं। औसत 145 दिन कार्य दिवस मिलते हैं। मुरादाबाद मंडल आयुक्त और दो अपर आयुक्त के न्यायालयों में विगत एक वर्ष में 2676 मामलों की सुनवाई कर 2570 वादों को निर्णीत किया गया। पूर्व में यह संख्या और ज्यादा रही है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों के माध्यम से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को पत्र भेज कर उम्मीद जताई है कि वह वादकारियों के व्यापक हित में काम के दिनों की संख्या को बनाए ...