गोपालगंज, जनवरी 28 -- - सीओ,डीसीएलआर, एडीएम,डीएम व आयुक्त कोर्ट सहित एलए ऑथिरिटी में ऑनलाइन वाद हो सकते हैं दायर - राजस्व व भूमि सुधार विभाग विभाग की वेबसाइट पर जाकर दायर होंगे जमीन संबंधित वाद,कोर्ट में होगी सुनवाई इंफो:- 04 राजस्व न्यायालय जिले में होते हैं संचालित गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भूमि से संबंधित समस्याओं व शिकायतों के संबंध में अब सूबे के निवासी राजस्व न्यायालयों में ऑनलाइन वाद भी दायर कर सकते हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार ने इसके लिए सूचना जारी की है। जिसमें कहा है कि इच्छुक व्यक्ति सीओ,डीसीएलआर, एडीएम,डीएम व आयुक्त कोर्ट सहित एलए ऑथिरिटी में ऑनलाइन वाद दायर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें राजस्व व भूमि सुधार विभाग विभाग की वेबसाइट का उपयोग करना है। विभाग ने यह भी निर्धारित किया है कि किस न्यायायल में किस ...