मिर्जापुर, जुलाई 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसीदर सदर में विन्ध्याचल मण्डल के मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त के समक्ष प्राप्त 104 प्रार्थना पत्रों में 12 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियोें को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया l साथ ही उन्होंने शिकायतों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए l वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान कुल 45 मामले आए। तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा मामले राजस्व से सम्ब...