गोंडा, मई 17 -- मनकापुर/करनैलगंज। जनपद में तैनात कई लेखपालों/संग्रह अमीनों को राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है। डीएम नेहा शर्मा की मंजूरी के बाद इन लेखपालों को दूसरी तहसील में स्थानांतरित किया गया है। इस संबंध में मुख्य राजस्व आधिकारी महेश प्रकाश ने आदेश जारी किए हैं। राजस्व परिषद के निर्देश पर लेखपालों को पदोन्नति दी गई है। सीआरओ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लेखपाल मस्तराम वर्मा को तरबगंज से मनकापुर, विक्रमाजीत को करनैलगंज से गोंडा सदर, सुखराम वर्मा को करनैलगंज से मनकापुर, रमेश चंद को करनैलगंज से गोंडा, अमरजीत को गोंडा से करनैलगंज, राम आशीष को करनैलगंज से तरबगंज, शेषनरायन जायसवाल को मनकापुर से गोंडा, कृष्णानंद यादव को मनकापुर से गोंडा सदर, वेद प्रकाश पान्डेय को तरबगंज से मनकापुर, राम सजिल मिश्र को गोंडा से करनैलगंज स्थानान्तरित क...