सहारनपुर, जून 12 -- एक किसान ने तहसील कार्यालय के एक राजस्व निरीक्षक पर जमीन की पैमाइश करने की एवज में दस हजार रुपये एडवांस में लेने और इतने ही रुपये और मांगने का आरोप लगाया। उक्त राजस्व निरीक्षक गांव टाबर के किसान से रिश्वत लेने के आरोप में दो माह पूर्व निलंबित भी हो चुका है। तहसील के गांव ठोल्ला निवासी किसान इंशा खान ने वीडियो जारी कर बताया कि कुछ माह पूर्व उसने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए तहसील कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया था। काफी दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक से मिला और पैमाइश कराने का आग्रह किया। आरोप लगाया कि राजस्व निरीक्षक ने पैमाइश कराने की एवज में उससे दस हजार रुपये ले लिए, लेकिन कई महीनों तक उसे टरकाता रहा। किसान का कहना है कि उसने उक्त राजस्व निरीक्षक से संपर्क किया तो राजस्व निर...