एटा, मई 26 -- एटा। गांव सिंधावली में जांच करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक, टीम पर आरोपी हमलावर हो गए। दस्तावेज छीनने का प्रयास भी किया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। किसी तरह से बचकर निकले है। मामले में चार नामजद, 15 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजस्व निरीक्षक चेतराम वर्मा ने थाना मिरहची में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव खरगपुर निवासी अरूण कुमार ने गांव सिंधावली में जमीन क्रय की है जिस पर निर्माण कार्य करा रहे है। कुछ लोग विरोध कर रहे थे। मामले में शिकायत पीड़ित ने शाासन से की थी जिसके बाद तहसीलदार ने जांच के लिए टीम का गठन किया था। उनके नेतृत्व में टीम जांच करने के लिए शनिवार को गांव सिंधावली पहुंची। आरोपी सोमेन्द्र, राकेश सहित चार नामजद, 15 अज्ञात आरोपी आए और कार्य में बाधा डालने लगे। जमीन से संब...