गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के नामचीन समाजसेवी दीपक तिवारी के बड़े भाई अरुण कुमार तिवारी के पुत्र सुधांशु रंजन का चयन जेपीएससी में हुआ है। उन्हें 162वां रैंक हासिल किया। दूसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली। फिलहाल वह पलामू जिलांतर्गत विश्रामपुर नगर परिषद में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बगैर किसी संस्थान में कोचिंग और ट्यूशन के खुद से मेहनत कर उन्हें यह सफलता मिली है। बकौल सुधांशु घर की आर्थिक पृष्ठभूमि अच्छी नहीं है। पिताजी जिला मुख्यालय में ही इलेक्ट्रिक सामान का दुकान चलाते हैं। उसी से घर परिवार का भरण पोषण और उसके पढ़ाई का खर्च निकालते थे। सुधांशु ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति देखकर कभी पिताजी को छोटा मोटा काम पकड़ लेने के लिए कहते भी थे तो वह सिर्फ पढ़ाई और लक्ष्य पर फोकस बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित...