बलिया, जुलाई 17 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर फर्जी ढंग से नाम चढ़वाने के मामले में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राजस्व निरीक्षक रवीन्द्र कुमार को निलम्बित कर दिया है। संविदा पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी एसडीएम ने हटा दिया है। इस कार्रवाई से तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप है। बिना किसी सक्षम न्यायालय अथवा अधिकारी के आदेश के ही राजस्व अभिलेख में हेराफेरी करने के आरोप में नायब तहसीलदार मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया है कि न्यायालय में राजेन्द्र बनाम भागमती का मुकदमा है। पांच जनवरी 2023 को नायब तहसीलदार द्वारा आदेश पारित किया गया। इसमें फर्जी तरीके से फेरबदल करते हुए मूल खातेदार का नाम विलोपित कर भागमती देवी पत्नी राम आशीष को अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ...