कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार राजस्व निरीक्षक नारा शंकर दयाल सिंह के विरुद्ध जांच अधिकारी नामित कर दिया गया है। उन पर जनहित कार्यों को गम्भीरता से न लिए जाने, कार्यों में लापरवाही बरतने, दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से न किए जाने की शिकायत है। डीएम ने बताया कि अधिकारियों के बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी राजस्व निरीक्षक की ओर से शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। पत्थरगड़ी का आदेश होने के बाद भी अब तक ध्यान नहीं दिया गया। इतना ही नहीं वह बिना किसी अवकाश सूचना के दो मई से कार्यालय में अनुपस्थित चल रहे हैं। इनके द्वारा माह अप्रैल से धारा-24 के प्रारम्भिक पैमाइश के 55 प्रकरणों में से मात्र नौ की पैमाइश की गई है। इस सम्बन्ध में इनको कारण बताओ नोटिस भी निर्गत की गई थी फिर भी कार्यालय में ...