बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- साइबर ठगों ने खुर्जा नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक को ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर 18.99 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित के अनुसार एक युवती ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए मोटे मुनाफे का लालच दिया था। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में खुर्जा नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक कपिल शेखर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि नोएडा के सेक्टर-58 निवासी आकांक्षा नामक युवती ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए उनसे संपर्क किया और ऑनलाइन बिजनेस और शेयर मार्केट में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। आरोपी युवती ने पीड़ित को विश्वास में लेकर अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली। जब काफी समय बीतने के बाद न तो कोई मुनाफा मिला और न ...