प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- रानीगंज। राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडेय के सेवानिवृत होने पर गुरुवार को तहसील सभागार में विदाई दी गई। इस दौरान अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। एसडीएम दीपक कुमार ने उनके योगदान को सराहा। वहीं सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तहसीलदार अजय संतोषी, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश प्रताप सिंह, अशोक कुमार मिश्र उर्फ पप्पू, शैलेश पांडेय, महेश्वर तिवारी, दीपक तिवारी, इंजीनियर सिद्धांत पांडेय, यातायात निरीक्षक आदित्य सिंह, तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...