प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक इम्तियाज अहमद ने करेली थाने में सरकारी भूमि से जबरन पत्थर उखाड़कर फेंकने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। राजस्व निरीक्षक का आरोप है कि ऐनुद्दीनपुर गांव में एसडीएम के आदेश पर राजस्व की भूमि पर सीमांकन के लिए पत्थर लगाए गए थे। आरोप है कि भूमि के निरीक्षण के दौरान दामपुर निवासी अब्दुल्ला उर्फ शेखू और चकिया निवासी मोहम्मद अली ने राजस्व निरीक्षक इम्तियाज के सामने ही पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। करेली थाना दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...