दुमका, अगस्त 3 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला में आये स्थायी-अस्थायी दुकानों का निबंधन कराने के लिए गए बासुकीनाथ नगर पंचायत के दो राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामले में आरोपी कुल पांच दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में दिलीप मंडल ग्राम बसबुटिया, थाना जरमुंडी, दुकानदार साहेबगंज निवासी राहुल कुमार पांडेय, गोड्डा निवासी पिकेश साह, गोड्डा निवासी शिवशंकर साह, बांका निवासी पप्पु साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। राजस्व निरीक्षक ने आरोपी कुल पांच दुकानदारों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था। राजस्व निरीक्षक श्रीकांत चौधरी पिता छटु चौधरी ग्राम- तपसडीह, थाना- देवरी, जिला- गिरिडीह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराके बताया कि गुरूवार को अपने सहयोगी राजस्व निरीक्षक हंसराज गुप्ता पिता प्रदीप साह, ग्राम- ज...