हल्द्वानी, मार्च 9 -- रामनगर। उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री ताराचंद्र घिल्डियाल ने कहा कि एक तरफ राजस्व विभाग के कार्मिक संसाधनों के अभाव में कार्य करने को मजबूर हैं वहीं राजस्व निरीक्षक के स्वीकृत 46 पदों में से 20 लंबे समय से रिक्त हैं। रविवार को अपने बयान में घिल्डियाल ने उन्होंने पदों को भरने की मांग करते हुए सचिव राजस्व, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को पत्र लिखा है। यदि 15 मार्च 2025 तक रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति नहीं की जाती है तो तहसील काशीपुर में लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की 22 मार्च 2025 को प्रस्तावित बैठक में प्रदेशव्यापी आंदोलन और राजस्व परिषद देहरादून का घेराव किया जाने पर विचार किया जाएगाद्ध

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...