श्रावस्ती, मई 23 -- फालोअप - इकौना मुक्तिधाम में काट लिए गए थे 600 कीमती पेड़ - पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का संकेत इकौना,संवाददाता। इकौना के मुक्तिधाम में लगे कीमती पेड़ों की अवैध कटान का मामला तूल पकड़ रहा है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर इकौना पुलिस ने जबरन अवैध कटान का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। इकौना के मुक्तिधाम में लगे सागौन व शीशम के कीमती 600 पेड़ों को काट कर गायब कर दिया गया था। इस पर व्यापारियों ने ईओ व नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। गुरुवार को विधायक व रेंजर ने मौके की जांच की थी। वहीं व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मामला दर्ज करा कर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। गुरुवार देर शाम को राजस्व निरीक्षक राम नरेश सरोज ने अज्ञात लोगों पर जबरन व अवैध कटान की ...